Bareilly News: बोगस फर्म के फर्जी बिल बनाए, शातिरों ने की डेढ़ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी
बरेली। फर्जी पते पर बनाई गई बोगस फर्म के जरिये फर्जी बिलिंग कर शातिरों ने डेढ़ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी कर ली। बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बरेली रेंज ए के राज्य कर अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि उन्होंने मैसर्स मूर्ति इंटरप्राइजेज की जांच की। इसमें पाया गया कि उसने ऐसी फर्म से सप्लाई प्राप्त की है जो कैंसिल है। फर्म का टर्नओवर भी अचानक से बढ़ गया। जांच में पता चला कि फर्म द्वारा टैक्स चोरी की जा रही है। इसके बाद बरेली रेंज के कर उपायुक्त टीम के साथ फर्म के पते पर जांच करने पहुंचे। फर्म में दर्शाए गए पते न्यू शक्ति नगर खोजने पर पता चला कि इस नाम की कोई कॉलोनी ही नहीं है। पता लगा कि एक शक्ति नगर कॉलोनी जोगी नवादा में है। वहां पहुंचकर टीम ने फर्म के बारे में पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। किरायानामा में मकान मालिक के रूप में दर्ज वासुदेव का पता किया तो इस नाम का भी कोई व्यक्ति नहीं मिला। फर्म के लिए इस्तेमाल किए जा रहे विद्युत बिल पर दर्ज नंबर पर संपर्क किया तो वह भी बंद था। किरायानामा में दर्ज गवाहों के नंबर पर संपर्क किया तो वह गलत थे। फर्म स्वामी की तस्वीर भी गलत पाई गई। जांच में साफ हो गया कि श्रीमकावना, अभय सिंह, दीप सिंह ने केवल कागजों पर ही वाहनों का संचालन दिखाया। बोगस आईटीसी और फर्जी बिलिंग कर टैक्स चोरी की गई। जांच में पुष्टि हुई कि फर्म ने 149.86 लाख का कर चोरी किया है। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि जीएसटी अधिकारी की ओर से गुजरात निवासी फर्म स्वामी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 03:44 IST
Bareilly News: बोगस फर्म के फर्जी बिल बनाए, शातिरों ने की डेढ़ करोड़ रुपये की टैक्स चोरी #FakeBillsOfBogusFirmsWereCreated #FraudstersEvadedTaxWorthRs1.5Crore. #SubahSamachar
