कहां से हुई हैकिंग: तीन कंप्यूटरों पर खुलती थी पंचायत सचिव की आईडी, पता करने में लगी साइबर टीम

ग्राम पंचायत दत्ताचोली बुजुर्ग के जिस पंचायत सचिव की आईडी को हैक कर हैकरों ने यूपी सहित 10 राज्यों के 597 फर्जी जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए हैं, यह आईडी खुद पंचायत सचिव द्वारा तीन अलग-अलग कंप्यूटरों से लॉगिंन की जाती थी। अब किस कंप्यूटर से आईडी हैक हुई। इसका पता लगाने के लिए साइबर टीम डेटा निकालने में लगी है। ग्राम पंचायत दत्ताचोली बुजुर्ग के सचिव नागेंद्र सिंह को 23 अगस्त को साइबर सेल में बातचीत के लिए बुलाया गया। इस बातचीत में उनसे पता चला कि वे अपनी आईडी को अपने पंचायत कार्यालय के सरकारी कंप्यूटर के अलावा अपने निजी कंप्यूटर व अपने कमरे में साथ रहने वाले एक अन्य पंचायत सचिव के कंप्यूटर पर भी खोल लेते थे। उन्हें तीनों जगह विश्वास था कि कहीं गड़बड़ी नहीं होगी। मगर इसके बाद भी उनकी आईडी हैकरों ने हैक कर ली। अब साइबर टीम तीनों कंप्यूटरों के जरिये हैकिंग का डेटा निकालने में जुटी है। इसके अलावा नागेंद्र सिंह ने घटना से जुड़े सभी बिंदुओं के बारे में जानकारी दी। नागेंद्र सिंह ने बताया कि अलग-अलग मोबाइल नंबर से आने वाले कॉल के स्क्रीन शॉट्स दिखाए। अफसर ने पूछा कि कैसे घटना हुई इसकी जानकारी किसको और कहां दी बता दें कि 15 अगस्त को जन्म-मृत्यु पंजीकरण की आईडी हैक करके हैकरों ने पांच दिन में उत्तर प्रदेश सहित दस राज्यों के लोगों के 597 जन्म प्रमाण पत्र बना लिए, जबकि 150 जन्म प्रमाण पत्र अप्रूव नहीं हो सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 13:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कहां से हुई हैकिंग: तीन कंप्यूटरों पर खुलती थी पंचायत सचिव की आईडी, पता करने में लगी साइबर टीम #CityStates #Aligarh #FakeBirthCertificateCase #FakeDeathCertificateCase #PanchayatSecretary #Hacking #CyberCrime #SubahSamachar