UP: लखनऊ में कफ सिरप की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आगरा में पकड़ी गई थी फैक्टरी
लखनऊ में कफ सिरप की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आगरा में भी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और औषधि विभाग ने नकली कफ सिरप बनाने की फैक्टरी पकड़ी थी। करीब 15 करोड़ रुपये की दवाएं और मशीनें जब्त की गई थीं। दवा माफिया से पूछताछ में 10 राज्यों और बांग्लादेश तक तस्करी होने का पता चला था। सितंबर 2023 में आईकॉन सिटी मघटई निवासी विजय गोयल की बिचपुरी और सिकंदरा क्षेत्र में तीन अवैध फैक्टरियां पकड़ी गई थीं। जांच में कफ सिरप के 25 नमूने फेल हुए थे। सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय का कहना है कि बीते साल अक्तूबर में जेल से बाहर आने के बाद विजय गोयल ने फिर फैक्टरी शुरू कर दी थी। इस बार फैक्टरी से करीब 8 करोड़ की दवाएं और मशीनें मिली थीं। विजय गोयल, उसके मैनेजर नरेंद्र शर्मा समेत कई लोग गिरफ्तार भी किए गए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 10:07 IST
UP: लखनऊ में कफ सिरप की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आगरा में पकड़ी गई थी फैक्टरी #CityStates #Agra #FakeCoughSyrupAgra #IllegalDrugManufacturing #AntfRaid #Multi-stateSmugglingNetwork #VijayGoyalArrest #SubahSamachar
