Kanpur: पुलिस को भेजा कोर्ट का फर्जी वारंट, युवक की हो गई गिरफ्तार, मामले का खुलासा होने पर छोड़ा
कानपुर में न्यायालय का फर्जी वारंट भेजकर युवक की गिरफ्तारी कराई गई, लेकिन किस्मत अच्छी होने के चलते न्यायालय में साजिश का पर्दाफाश हो गया। युवक जेल जाने से बच गया और कई स्तर पर जांच-पड़ताल के बाद मंगलवार को एडीजे 14 कोर्ट के रीडर शरद कुमार चौरसिया ने रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर भी दी है। पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में 22 दिसंबर 2022 को कच्ची बस्ती निवासी सोनू राठौर के नाम का एक वारंट पहुंचा। वारंट पर अपर जिला जज 14, मुकदमा संख्या 566 सन् 2021 धारा 307 आईपीसी थाना कल्याणपुर सरकार बनाम सोनू राठौर आदि दर्ज था। गोविंदनगर थाने की पुलिस दो जनवरी को सोनू राठौर को गिरफ्तार करके अपर जिला जज 14 अखिलेश्वर प्रसाद मिश्रा की अदालत में लाई। यहां जानकारी पर पता चला कि इस नाम की कोई फाइल न्यायालय में नहीं चल रही और न ही सोनू का कोई वारंट जारी हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 00:03 IST
Kanpur: पुलिस को भेजा कोर्ट का फर्जी वारंट, युवक की हो गई गिरफ्तार, मामले का खुलासा होने पर छोड़ा #CityStates #Kanpur #KanpurCrimeNews #KanpurCourtNews #UpPolice #UpCrime #FakeCourtWarrant #SubahSamachar