Rajasthan News: सिरोही में नकली नोट बनाने का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार; पूर्व में भी दर्ज हैं कई मामले
सिरोही में बानसकांठा-पालनपुर एलसीबी ने डीसा तालुका के महादेविया गांव में एक बड़े नकली नोट निर्माण गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने वहां दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से नकली नोट बनाने के लिए उपयोग होने वाले विभिन्न उपकरण और सामग्री जब्त की। मामले की अग्रिम जांच जारी है। आरोपियों के कब्जे से जब्त सामग्री एलसीबी के इंस्पेक्टर एवी देसाई के अनुसार, सूचना मिलने पर महादेविया गांव में रायमलसिंह बनसिंह दरबार के यहां दबिश दी गई। इस दौरान वहां 500 रुपये के नकली नोट बनाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस ने कारवाई के दौरान मौके से 500 रुपये के नकली नोटों के लिए उपयोग किए जाने वाले प्रिंटर 60 हजार, जेरॉक्स पेपर रीम्स कुल-8, जेरॉक्स पेपर कुल 2 हजार रुपये, ग्रीन बॉल पेन, पेपर कटर संख्या 1030, प्रिंटर प्लग-4, इलेक्ट्रिक बोर्ड-1, एक्सस्टेशन केबल-2 की कुल लागत 500 रुपये, रंगीन स्याही की बोतल, बोर्ड नंबर 1, 1 कपड़े का बैग, 1 लकड़ी का बोर्ड और ग्लास और चेक बुक और एटीएम कार्ड और टूटा हुआ हरा जरी बैग 1, यूजीवीसीएल कंपनी का लाइट बिल नंबर.1, लोहे का फुटपाथ नग -2 किमी और ग्रीन सेलो टेप नंबर-4 सहित विभिन्न प्रकार का सामान जब्त किया गया है। यह भी पढ़ें-Lawrence Bishnoi Gang:बीकानेर पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 2 गुर्गों को हथियार सहित किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात टली गिरफ्तार आरोपी और उनके पिछले अपराध रिकॉर्ड इस कार्रवाई में संजयभाई भेमजीभाई सोनी और कौशिकभाई प्रवीणभाई श्रीमली को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि रायमलसिंह बनसिंह दरबार के खिलाफ पहले लूट, अपहरण, हमला, जबरन वसूली, शस्त्र अधिनियम और प्रोही के तहत 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं। वहीं संजयभाई भीमजीभाई सोनी के खिलाफ भी लूट, अपहरण, हमला और जबरन वसूली जैसे चार मामले दर्ज हैं। कानूनी कार्रवाई और जांच गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ फर्जी मुद्रा रखने, बनाने और बेचने के आरोप में डीईएसए ग्रामीण पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से नकली नोट बनाने वाले गिरोह पर बड़ी चोट लगी है और आगे भी जांच जारी रहेगी। यह भी पढ़ें-Jodhpur News:फलोदी में चार किलो एमडी का सप्लायर अनिल गिरफ्तार; पहले पकड़े गए आरोपियों ने खोला राज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 14:57 IST
Rajasthan News: सिरोही में नकली नोट बनाने का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार; पूर्व में भी दर्ज हैं कई मामले #CityStates #Crime #Rajasthan #Sirohi #SirohiNews #SubahSamachar