Noida News: कनाडा में रह रहे व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर 50 बीघे जमीन हड़पी

-धोखाधड़ी में 13 लोगों पर मुकदमा दर्ज, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा के हैं आरोपीसंवाद न्यूज एजेंसीदनकौर। कोतवाली क्षेत्र के औरंगपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब व हरियाणा के 13 लोगों पर कनाडा में रह रहे एक 70 साल के व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर करीब 50 बीघा भूमि हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित को दनकौर पुलिस से मदद नही मिली तो कोर्ट में आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित जिले सिंह ने बताया कि साल 1996 में उसने दिल्ली निवासी 70 वर्षीय राहुल सोनी से बेला खुर्द गांव में करीब 50 बीघा जमीन खरीदी थी। उन्होंने जमीन की पॉवर अटॉर्नी कराने के बाद बैनामा कराया था। उसके बाद साल 2019 में राहुल दिल्ली से कनाडा चला गया और वहीं रहने लगा। अभी भी वह कनाडा में ही रह रहा है। उसके कनाडा जाते ही पंजाब निवासी राहु कुमार, राजस्थान निवासी सुखविंदर, परमजीत कौर व सुरेंद्र कौर, उत्तराखंड निवासी संजू कुमार व राहुल कुमार, हरियाणा निवासी अनीशा, दनकौर के अट्टा फतेहपुर निवासी अशरफ, साजिद, कल्लू, रईस व अकबर अली और रबूपुरा निवासी राशिद ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर पंजाब से उसका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लिया। इसके आधार पर वसीयतनामा भी राहुल के फर्जी बेटा-बेटी बनाकर तैयार करवा लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी जमीन के दस्तावेजों में नाम दर्ज करा लिए। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: कनाडा में रह रहे व्यक्ति का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर 50 बीघे जमीन हड़पी #FakeDeathCertificateOfAPersonLivingInCanada #SubahSamachar