जेएस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: अब गोरखपुर में मिलीं फर्जी डिग्री...जांच के लिए पहुंची पुलिस, गायब मिले अधिकारी
राजस्थान में फर्जी डिग्री केस में फंसे जेएस यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. सुकेश यादव एवं रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा की मुसीबतें अभी कम नहीं हुई हैं। जयपुर एसओजी की कार्रवाई के बाद अब गारेखपुर पुलिस टीम ने भी शिकोहाबाद स्थित यूनिवर्सिटी पहुंचकर फर्जी डिग्री मामले की जांच शुरू कर दी है। गोरखपुर पुलिस के उप निरीक्षक ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को नोटिस रिसीव कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 20:33 IST
जेएस यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़ा: अब गोरखपुर में मिलीं फर्जी डिग्री...जांच के लिए पहुंची पुलिस, गायब मिले अधिकारी #CityStates #Firozabad #Agra #UttarPradesh #JsUniversity #FakeDegreeCertificateComplaint #UpPolice #SubahSamachar