Damoh News: फर्जी डॉक्टर के इलाज से सात लोगों की मौत का मामला, मिशन अस्पताल की प्रबंधक बोले- गलत आंकड़े हैं
दमोह शहर के निजी मिशन अस्पताल में फर्जी डॉक्टर की सर्जरी से सात हृदय रोगी मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जब शुक्रवार को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रियंक कानून गो ने इस मामले से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसमें लिखा था दमोह मध्यप्रदेश मिशनरी के अस्पताल में नकली डॉक्टर द्वारा हृदय रोग के उपचार के नाम पर रोगियों के ऑपरेशन किए जाने के दौरान 7 लोगों की अकाल मृत्यु का मामला प्रकाश में आया है। शिकायत के अनुसार उक्त मिशनरी अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना से आच्छादित है, इसलिए सरकारी राशि का दुरुपयोग भी किया गया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं। इस मामले में सीएमएचओ मुकेश जैन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा इस मामले को गोपनीय रखने के लिए कहा गया है, इसलिए वह कुछ नहीं बोल पाएंगे। मामले के शिकायतकर्ता बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी से बात करने पर उन्होंने बताया एक, दो पीड़ित पक्ष हमारे संपर्क में आए थे। तब पता चला कि मिशन अस्पताल में बड़ी धांधली हुई है। 7 हृदय रोगियों की मौत हुई हैं। जांच होगी तो उससे भी ज्यादा मौतें निकल सकती है। उन्होंने बताया कि मिशन अस्पताल में एनकेम जॉन नाम का एक डॉक्टर आया था, इस नाम का असली डॉक्टर लंदन में है। पढ़ें;पत्नी ने भाई और पिता से पति को पिटवाया, बचाने आई सास को बाल पकड़कर घसीटा, मारी लात; जानें मामला यहां जो डाक्टर आया था, वह नरेंद्र यादव है। उसने डाक्टर बनकर यहां पर कई हृदय रोग से जुड़े रोगियों की सर्जरी की और जितने लोगों की सर्जरी की उन सब की मौत हो गई। ये मिशन अस्पताल की बड़ी लापरवाही है। उन्होंने न तो डिग्री का वेरिफिकेशन किया और न ही डॉक्टर का वेरिफिकेशन किया और उसे काम दे दिया। हमने कलेक्टर और सीएमएचओ को शिकायत की थी। यह मामला फरवरी माह का है। जांच में ढिलाशाही चल रही थी, इसलिए हमने पिछले माह मार्च में मानव अधिकार आयोग में शिकायत कर दी। इस पूरे मामले में कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है शिकायत आई थी, मामले की जांच चल रही है। इसलिए अभी इस मामले में कुछ भी बोलना उचित नहीं है। वहीं, मिशन अस्पताल की प्रबंधक पुष्पा खरे का कहना है कि गलत आंकड़े पेश किए जा रहे हैं, यह सही नहीं है। बाकी जानकारी बाद में दे पाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 05, 2025, 08:33 IST
Damoh News: फर्जी डॉक्टर के इलाज से सात लोगों की मौत का मामला, मिशन अस्पताल की प्रबंधक बोले- गलत आंकड़े हैं #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #DamohHindiNews #DamohViral #DamohLatestNews #DamohFakeDeath #SubahSamachar