UP: फाइनेंस कंपनी में लगाए फर्जी दस्तावेज, चालबाज दंपती ने इस तरह ले लिया 20.27 लाख का लोन
फिरोजाबाद की दंपती के खिलाफ थाना ताजगंज में धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फाइनेंस कंपनी से 20.27 लाख रुपये का लोन लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप लगाया गया है कि मृत महिला के नाम से खाता खुलवाया। कंपनी की ओर से जांच में खुलासा हो गया। इस पर डीसीपी सिटी से शिकायत की गई। शुभम हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी लिमिटेड के शाखा प्रबंधक संदीप वर्मा ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने कुश नगर, कोटला रोड, फिरोजाबाद निवासी मनोज कुमार और उनकी पत्नी छोटी को नामजद किया। मुकदमे में कहा है कि दोनों आरोपियों ने कंपनी से 22 सितंबर 2023 को 20.27 लाख रुपये का गृह ऋण लिया था।आवेदकों के आग्रह पर कंपनी ने मकान के व्रिक्रेता सरोज देवी निवासी रसूलपुर, फिरोजाबाद के नाम चेक जारी किया था। यह चेक विक्रेता ने अपने खाते में जमा कराया था। जांच में पता चला कि यह खाता सरोज देवी की मृत्यु के बाद खोला गया था। शक होने पर खाते को फ्रीज कर दिया गया। आरोप लगाया गया है कि मनोज कुमार दो आधार कार्ड का प्रयोग कर रहा है। मनोज ने एक प्रापर्टी सरोज देवी से वर्ष 2024 में खरीदी थी जबकि सरोज की मृत्यु 15 अगस्त 2022 को हो गई थी। आरोपी ने व्हाटस एप पर नोटिस भेजने पर कोई जवाब नहीं दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 08:58 IST
UP: फाइनेंस कंपनी में लगाए फर्जी दस्तावेज, चालबाज दंपती ने इस तरह ले लिया 20.27 लाख का लोन #CityStates #Agra #UttarPradesh #FakeDocuments #Loan #Fake #Couple #Police #CrimeNews #UpCrimeNews #फर्जीदस्तावेज #लोन #फर्जी #SubahSamachar