UP: भाजपा नेता का बना दिया फर्जी फेसबुक एकाउंट, फिर ऐसी हरकत...छूट गए पसीने, केस हुआ दर्ज
आगरा में भाजपा नेता के फेसबुक एकाउंट से मिलती-जुलती फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उस पर आपत्तिजनक वीडियो और फोटो डालकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। डीपफेक एआई की मदद से फर्जी फोटो व वीडियो बनाए गए थे। साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें -UP:10 हजार रुपये में तमंचा और 40 हजार में पिस्टलइंस्टाग्राम पर सजाई दुकान, छह सप्लायर गिरफ्तार आगरा कैंट में रहने वाले भाजपा नेता राजेश गोयल का फेसबुक पर बीजेपी ऑफिशियल के नाम से एकाउंट है। इस पर कई नेता भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि 10 मार्च को उनके फेसबुक एकाउंट के नाम से फर्जी एकाउंट बनाया गया। इसके बाद उनका आपत्तिजनक वीडियो और फोटो एआई की मदद से तैयार करके ब्लैकमेल किया गया। पैसे भी मांगे जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसे वायरल करने की धमकी दी जा रही है। ये भी पढ़ें -UP:66 साल का दूल्हा और 57 की दुल्हनियांवृद्धाश्रम में गूंजी शहनाई, 90 वर्षीय मां की इच्छा की पूरी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 21, 2025, 09:41 IST
UP: भाजपा नेता का बना दिया फर्जी फेसबुक एकाउंट, फिर ऐसी हरकत...छूट गए पसीने, केस हुआ दर्ज #CityStates #Agra #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #आगरान्यूज #आगरासमाचार #SubahSamachar