Agra News: अपहरण का नाटक रचने वाले अवनीश को भेजा जेल

करहल। स्वअपहरण का नाटक रचने वाले गांव नानमई निवासी अवनीश शाक्य को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेजा है। एएसपी ने बताया कि जांच के दौरान ममेरे भाई का साजिश में कोई हाथ नहीं पाया गया है। उसे पुलिस की ओर से मामले में क्लीन चिट दी गई है।गांव नानमई निवासी अवनीश शाक्य (22) ने इटावा के रहने वाले ममेरे भाई आलोक से लिया उधार चुकाने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी रच डाली थी। एसपी कमलेश दीक्षित और एएसपी राजेश कुमार के प्रयासों के चलते सोमवार देर शाम उसे भिंड से ढूंढ निकाला गया था। उसने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल करने के साथ ही दोनों मोबाइल व जैकेट आदि भी बरामद कराए थे। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को स्वअपहरण की साजिश रचने वाले अवनीश को जेल भेजा गया है। जांच के दौरान ममेरे भाई आलोक की घटना में कोई संलिप्तता नहीं पाई गई है। जानकारी होने के बाद उसने समर्पण करने की सलाह दी थी। स्वअपहरण के इस मामले में आरोपी युवक के जेल जाने के बाद परिजन बेटे की करतूत से हैरान हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: अपहरण का नाटक रचने वाले अवनीश को भेजा जेल # #MainpuriCrime #Karhal #SendJail #SelfKidnaping #SubahSamachar