न प्रशासन... न पुलिस का डर: भाटापारा में खुलेआम चल रहा नकली शराब का कारोबार, थाना प्रभारी कर रहे अलग ही दावा

जिले में जहां प्रशासन आमतौर पर जनशिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करता नजर आता है। वहीं ग्राम गिधौरी में खुलेआम चल रहे नकली शराब के कारोबार पर चुप्पी साध लेना कई सवालों को जन्म दे रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, ग्राम गिधौरी के कुछ हिस्सों में नकली शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। हैरानी की बात यह है कि इस गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी आम नागरिकों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक को है। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। गांववासियों का आरोप है कि पुलिस को इस पूरे नेटवर्क की जानकारी होने के बावजूद अपराधियों पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे उनके हौसले और भी बुलंद होते जा रहे है। अब बड़ा सवाल यह है कि जब जिला प्रशासन अन्य मामलों में इतनी तेजी दिखाता है, तो ग्राम गिधौरी की ओर से आंखें क्यों मूंदी जा रही हैं क्या यह मामला प्रशासनिक उपेक्षा का है या फिर कोई राजनीतिक हस्तक्षेप इस कार्रवाई में बाधा बना हुआ है थाना प्रभारी का दावा जब इस विषय में गिधौरी थाना प्रभारी शशांक सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले कुछ लोगों द्वारा अवैध शराब का काम किया जा रहा था। लेकिन अब लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे यह काम बंद हो चुका है। हालांकि, गांव के हालात और जनता की शिकायतें इस दावे से मेल नहीं खा रही हैं। जिलेवासियों को उम्मीद है कि प्रशासन जल्द स्थिति की गंभीरता को समझेगा और ग्राम गिधौरी को इस अवैध और खतरनाक कारोबार से जल्द मुक्त करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 09:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




न प्रशासन... न पुलिस का डर: भाटापारा में खुलेआम चल रहा नकली शराब का कारोबार, थाना प्रभारी कर रहे अलग ही दावा #CityStates #Balodabazar-bhatapara #BhataparaNews #FakeLiquorNews #ChhattisgarhNews #CgNews #CgCrime #Chhattisgarh #SubahSamachar