नकली नोट मामला: फिल्म देखकर सीखा नोट बनाना, विदेशों से ऑनलाइन मंगाते थे कागज, इस तरह करते थे सप्लाई

जिले में सक्रिय रहकर नकली नोट बनाने और सप्लाई करने वाले गिरोह का नेटवर्क वेस्ट यूपी समेत हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड तक फैला है। आरोपी नकली नोट छापने के लिए विदेश से पेपर मंगाते थे। फोटोशॉप के जरिए नोट के सीरीज नंबर बदलते थे। पकड़े गए आरोपियों में एक बीएससी और बाकी दो ने 12वीं तक पढ़ाई की थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 12:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नकली नोट मामला: फिल्म देखकर सीखा नोट बनाना, विदेशों से ऑनलाइन मंगाते थे कागज, इस तरह करते थे सप्लाई #CityStates #Saharanpur #UpNews #HindiNews #CrimeNews #FakeNoteCase #LearnedToMakeNotesByWatchingMovies #UsedToOrderPaperOnlineInForeignCountries #UsedToSupplyItLikeThis #SubahSamachar