UP: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, वर्दी पहनकर घुसा युवक; पुलिस ने दबोच लिया
दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यात्रा के हरियाणा से कोसी की सीमा में प्रवेश करते ही फर्जी पुलिसकर्मी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। संदिग्ध युवक के पकड़े जाने की सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं। थाने में पूछताछ की गई तो वह कस्बे का ही युवक निकला। उसके पास से एक फर्जी परिचय पत्र भी मिला है। सनातन यात्रा कोटवन बार्डर से कुछ आगे बढ़ी थी तभी वहां तैनात इंस्पेक्टर रामनिवास को एक युवक मिला। वह भीड़ में घुस रहा था। उसे रोका तो उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया। उसने परिचय पत्र दिखाया तो वह फर्जी निकला। इस पर उसे पुलिस बल बुलाकर दबोच लिया गया। कुछ ही देर में पदयात्रा में संदिग्ध के पकड़े जाने की खबर फैल गई। सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गईं। पकड़े गए युवक से पूछताछ की गई तो वह खुद को कोसी के एक जनप्रतिनिधि का सुरक्षाकर्मी बताने लगा। इस पर तस्दीक किया गया तो पता चला कि वह उक्त जनप्रतिनिधि के साथ रहता है। पुलिस ने बताया कि पदयात्रा में पुलिस का फर्जी परिचय पत्र लेकर घूम रहे व्यक्ति को पकड़ा है। वह लालाराम बाग, कोसीकलां निवासी नीरज बघेल है। उसका पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड भी नहीं निकला है। उसने फर्जी परिचय पत्र क्यों बनवाया, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 09:25 IST
UP: सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की सुरक्षा में सेंध की कोशिश, वर्दी पहनकर घुसा युवक; पुलिस ने दबोच लिया #CityStates #Mathura #Agra #SanatanPadyatra #FakePoliceman #KosiKalan #SecurityAlert #DelhiBlast #MathuraPolice #FakeId #NeerajBaghel #SubahSamachar
