UP: दिल्ली से मंगाते हैं नकली रैपर...साधारण नमक मिलाकर खपाते- 225 किलो नमक जब्त- केस दर्ज
साहबगंज मंडी स्थित एक दुकान से 225 किलो नकली टाटा नमक मिला है। टाटा कंपनी के अधिकारी ने पुलिस के साथ छापा मारकर यह नमक पकड़ा है। नमक की पैकिंग एकदम असली टाटा जैसी थी। इसे आम लोगों के लिए पहचान पाना आसान नहीं है। राजघाट थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारी की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है। नकली टाटा नमक मिलने से मंडी में हड़कंप मच गया है। दो माह पहले भी इसी इलाके से बड़ी मात्रा में नकली नमक की खेप पकड़े जाने के बाद यह कार्रवाई स्थानीय व्यापारिक गतिविधियों पर सवाल खड़े करती है। दो महीने में दूसरी बार इस तरह का केस पकड़ में आने के बाद इस बात को बल मिला है कि शहर में नकली नमक का कारोबार बड़े पैमाने पर हो रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 08:26 IST
UP: दिल्ली से मंगाते हैं नकली रैपर...साधारण नमक मिलाकर खपाते- 225 किलो नमक जब्त- केस दर्ज #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNewsInHindi #FakeTataSaltNews #FakeTataSaltInGorakhpur #FakeTataNamak #FakeTataNamakNewsInHindi #225KgTataNamakSeized #SubahSamachar
