Bareilly News: दो लाख रुपये का नकली टॉयलेट क्लीनर मिट्टी में दबाया
बरेली। ऑपरेशन क्लीन के तहत बारादरी पुलिस ने मालखाने में रखे दो लाख रुपये के नकली हार्पिक (टॉयलेट क्लीनर) को गड्ढा खोदवाकर जमीन में दफन करा दिया। थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि वर्ष 2023 में बालजती क्षेत्र निवासी वाशिर रजा नकली टॉयलेट क्लीनर ई-रिक्शा लादकर श्यामगंज बाजार ले जा रहा था। सूचना पर वाशिर को पुलिस ने पकड़कर नकली टॉयलेट क्लीनर बरामद किया था। अब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव और उनकी निगरानी में पुलिस टीम ने नकली टॉयलेट क्लीनर की 1078 बोतलों को जमीन में दबा दिया गया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 02:46 IST
Bareilly News: दो लाख रुपये का नकली टॉयलेट क्लीनर मिट्टी में दबाया #FakeToiletCleanerWorthRs2LakhBuriedInTheSoil #SubahSamachar