Damoh News: दमोह कलेक्टर की फोटो लगाकर फेक व्हाट्सएप अकाउंट पर मांगी मदद, सायबर सेल ने शुरू की जांच

दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर के नाम और फोटो का इस्तेमाल कर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज किया जा रहा है। जब इसकी जानकारी कलेक्टर को मिली, तो उन्होंने तुरंत इसकी लिखित शिकायत एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी को भेजी है। गुरुवार शाम यह मैसेज किसी अभिषेक नामक युवक के पास पहुंचा तो उसने अपने अन्य साथियों को जानकारी दी। जिसके बाद यह मैसेज का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया ताकि लोग सतर्क हो जाएं। इसके बाद कलेक्टर को इस बात की जानकारी लगी। उन्होंने बताया कि उनके नाम और फोटो का दुरुपयोग कर कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेरे फोटो और नाम का इस्तेमाल कर फेक व्हाट्सएप अकाउंट बनाया गया है। जिससे मेरे परिचितों को मदद के नाम पर मैसेज भेजे जा रहे हैं। व्हाट्स एप अकाउंट में वियतनाम भी लिखा आ रहा है। ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में फिर एक्टिव हुआ सिस्टम, कई जिलों में होगी हल्की बारिश, 27 अक्टूबर तक रहेगा असर कलेक्टर ने पुलिस को जो पत्र लिखा है। उसमें कहा कि वे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नहीं हैं, और इस तरह के संदेशों से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने फेक अकाउंट से जुड़े एक मोबाइल नंबर की जानकारी भी एसपी को दी है। एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फेक अकाउंट बनाने वाले के खिलाफ दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। पहली बार हुआ ऐसा वाकया कलेक्टर के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा जिस प्रकार से फेक व्हाट्स एप अकाउंट बनाकर मेसेज किया जा रहा है। यह वाकया पहली बार हुआ है। उसके पहले कभी इस प्रकार की घटना नहीं हुई। हालांकि लोग भी काफी जागरूक हैं इसलिए उन्होंने भी इस मेसेज को गंभीरता से नहीं किया। क्योंकि कलेक्टर,एसपी दोनों लगातार लोगों को इस प्रकार के साइबर फ्राड के बारे में लगातार जानकारी देते रहते हैं और उनके लगातार संवाद से व्यक्ति अपनी जागरूकता का परिचय भी देते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 09:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Damoh News: दमोह कलेक्टर की फोटो लगाकर फेक व्हाट्सएप अकाउंट पर मांगी मदद, सायबर सेल ने शुरू की जांच #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar