Delhi NCR News: जल बोर्ड कार्यालय के कमरे की फाल्स सीलिंग गिरी, दो घायल
अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।यमुनापार के प्रीत विहार स्थित दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय में शुक्रवार सुबह एक कमरे की फाल्स सीलिंग अचानक गिर गई। हादसे में महिला समेत दो कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए। पहचान 28 वर्षीय सीमा और 52 वर्षीय मुन्नवर के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाया। दमकल विभाग के अनुसार, सुबह करीब 10.55 बजे इमारत गिरने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच में सामने आया कि भूतल पर बने एक कमरे की फाल्स सीलिंग ही गिरी थी। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक तौर पर छत की संरचनात्मक स्थिति और रखरखाव में लापरवाही की आशंका जताई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 17:54 IST
Delhi NCR News: जल बोर्ड कार्यालय के कमरे की फाल्स सीलिंग गिरी, दो घायल #FalseCeilingOfWaterBoardOfficeRoomCollapses #TwoInjured #SubahSamachar
