Roorkee News: मकान पर कब्जे का विरोध करने पर परिवार पर हमला

एक महिला ने कुछ लोगों पर जबरन घर पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। बीचबचाव के लिएआई गर्भवती महिला से भी मारपीट की गई। शोर मचाने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।सिविल लांइस कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव केल्हनपुर निवासी छोटी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपनी घर की जमीन का सौदा किया था। अब वह उक्त जमीन को बेचना नहीं चाहती है। जिन लोगों से सौदा हुआ था वह जबरन जमीन पर कब्जा करना चाह रहे हैं। आरोप लगाया कि बृहस्पतिवार सुबह परिवार के सभी लोग घर पर थे।इस बीच उक्त लोग आए और जबरन घर से बाहर निकालने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने परिवार पर हमला कर दिया। आरोप है कि गर्भवती महिला से भी मारपीट कर दी। शोर मचाने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। एएसपी कुश मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद जो भी सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: मकान पर कब्जे का विरोध करने पर परिवार पर हमला #FamilyAttackedForProtestingAgainstOccupationOfHouse #SubahSamachar