UP: ताकि कोई जिंदा न बचे...माता-पिता,पत्नी और बेटी को दी भयानक मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे रही क्रूरता की गवाही
एटा के नगला प्रेमी हत्याकांड में मृत हुए चारों लोगों के शव का तीन चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम किया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट चीख-चीख कर गवाही दे रही है कि किस क्रूरता से इन सबके सिर और चेहरे कुचले गए। इसकी वजह से दिमाग की नसें फट गईं, चेहरे व सिर की कई हड्डियां टूट गईं। पुलिस ने सोमवार की शाम करीब 5 बजे पोस्टमार्टम हाउस पर चारों शव को पहुंचाया। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद करीब 11 बजे पोस्टमार्टम शुरू किए गए। यह प्रक्रिया मंगलवार सुबह 5 बजे तक पूरी हो पाई। इस दौरान श्यामा देवी, रत्ना देवी और ज्योति के शव का पोस्टमार्टम डॉ. राजीव किशोर एवं डॉ. श्वेता राजपूत ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 06:41 IST
UP: ताकि कोई जिंदा न बचे...माता-पिता,पत्नी और बेटी को दी भयानक मौत,पोस्टमार्टम रिपोर्ट दे रही क्रूरता की गवाही #CityStates #Agra #Etah #UttarPradesh #UpCrime #NaglaPremiMurderCase #BrutalFamilyKilling #PostmortemReport #HeadCrushed #ShockingMurder #SubahSamachar
