UP: ठंड से बचने के लिए परिवार ने घर में जलाई अंगीठी, सुबह मृत मिले भाई-बहन; पिता जावेद और मां शाहिस्ता गंभीर
यूपी के मुरादाबाद स्थित छजलैट में ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई अंगीठी एक परिवार के दो मासूमों के लिए काल बन गई। अंगीठी के धुएं से दम घुटने पर आहिल (4) और उसकी बहन आयरा (3) की मौत हो गई। बच्चों के माता-पिता और एक भाई की हालत गंभीर है। निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 23:11 IST
UP: ठंड से बचने के लिए परिवार ने घर में जलाई अंगीठी, सुबह मृत मिले भाई-बहन; पिता जावेद और मां शाहिस्ता गंभीर #CityStates #Moradabad #UpPolice #SubahSamachar
