Noida News: रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा परिवार हादसे में घायल
रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा परिवार हादसे में घायल सेक्टर-62 यू-टर्न के सामने तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। रक्षाबंधन मनाकर घर लौट रहा परिवार सेक्टर-71 से 62 जाने वाली सड़क पर हादसे में घायल हो गया। सेक्टर-62 संचार विहार यू-टर्न के सामने पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। कार सवार महिला के भाई की शिकायत पर पुलिस ने फेज-3 थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-120 स्थित प्रतीक लोरेल सोसाइटी निवासी विवेक शुक्ला ने शिकायत में बताया कि रक्षाबंधन के मौके पर बहन अनामिका द्विवेदी, बहनोई प्रखर द्विवेदी और भांजा प्रनिल द्विवेदी घर आए थे। रात करीब दस बजे कार से गाजियाबाद की तरफ जा रहे थे। सेक्टर-62 की तरफ जाते समय संचार विहार यू-टर्न के पास एक कार चालक ने नशे की हालत में उनकी कार में पीछे से टक्कर मार दी। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि तीनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उन्हें निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है। कार की टक्कर से डिलीवरी बॉय घायलनोएडा। सेक्टर-12-22 ट्रैफिक सिग्नल के पास कार की टक्कर से डिलीवरी बॉय गंभीर रूप से घायल हो गया। दिल्ली के घड़ोली गांव निवासी संतोष ने सेक्टर-24 थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उनका ममेरा भाई कौशिक कुमार नोएडा में डिलीवरी बॉय का काम करता है। कौशिक शनिवार रात काम से जा रहा था। सेक्टर 12-22 ट्रैफिक सिग्नल के पास कार चालक ने बाइक में टक्कर मारकर कौशिक को घायल कर दिया। कौशिक के पैर की हड्डी टूटने के साथ कई जगह चोटें भी आईं हैं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:19 IST
Noida News: रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा परिवार हादसे में घायल #FamilyReturningAfterCelebratingRakshabandhanInjuredInAnAccident #SubahSamachar