Hathras News: किशोरी और उसे डसने वाले सर्प का पकड़कर परिजन पहुंचे अस्पताल, फिर हुआ यह
हाथरस जनपद में सासनी के गांव तिलौठी भोजगढ़ी में खेत में काम कर रही किशोरी को सर्प ने डस लिया। परिजन बदहवास हालत में किशोरी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहर के तोड़ के लिए सर्प को भी बोतल में बंद कर जिला अस्पताल ले आए। महक (17) पुत्री रिजाक रविवार की दोपहर अपने परिजनों के साथ खेत से धान की फसल काट रही थी। इसी दौरान पौधे के नीचे छिपे सर्प ने उसके पैर में डस लिया। सांप के डसते ही किशोरी घबरा गई और बदहवास होकर गिर पड़ी। इधर परिवार के लोग उसकी तरफ दौड़े। कुछ लोग उसे लेकर सीएचसी सासनी पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी तरफ परिजनों ने गांव के लोगों की मदद से सर्प को पकड़कर एक बोतल में बंद कर लिया। जहर की काट के लिए परिजन सर्प को जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। कुछ देर के उपचार के बाद महक की हालत में सुधार आ गया। चिकित्सक ने परिजनों को बताया कि सर्प जहरीला नहीं था, जिसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:55 IST
Hathras News: किशोरी और उसे डसने वाले सर्प का पकड़कर परिजन पहुंचे अस्पताल, फिर हुआ यह #CityStates #Hathras #SnakeBite #HathrasDistrictHospital #SasniHathras #HathrasNews #TilothiBhojgarh #SubahSamachar