बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें परिजन : अजय

कांगड़ा। नगर परिषद कांगड़ा द्वारा सोमवार को पुलिस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंडलायुक्त कांगड़ा विनोद कुमार (आईएएस) मुख्य अतिथि, जबकि एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा विशिष्ट अतिथि और एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल विशेष अतिथि रहे।अजय वर्मा ने कहा कि समाज को नशे जैसी कुरीतियों से बचाने के लिए जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने हिमाचल में बढ़ते नशे के प्रभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश को उड़ता हिमाचल कहा जाने लगा है, जो पहले पंजाब के लिए प्रयुक्त होता था। इसके साथ ही उन्होंने मोबाइल फोन के दुष्प्रभावों पर भी प्रकाश डालते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर विशेष ध्यान दें।इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष रेनू शर्मा, कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, उपाध्यक्ष राज कुमारी, पार्षद सुमन वर्मा, एसएमओ डॉ. अल्पना, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा और नगर परिषद स्टाफ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।समारोह में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसमें एएसपी एएनटीएफ राजिंद्र कुमार जसवाल (एचपीएस), डीएसपी सीआईडी धर्मशाला बलदेव दत्त शर्मा, डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, थाना प्रभारी कांगड़ा संजीव कुमार, सीआईडी इंस्पेक्टर अजय कुमार, इंस्पेक्टर संदीप चौधरी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा यातायात प्रभारी एसआई विक्रम सिंह, एसआई योगेश ठाकुर, सीआईडी प्रभारी केशव कुमार, एचएचसी उजागर, कांस्टेबल ललित कुमार, कांस्टेबल अभिषेक, कांस्टेबल पंकज लाल (सीआईडी) और संदीप कुमार को सम्मानित किया गया। इसके अलावा रिटायर्ड इंस्पेक्टर मनोज वालिया, टीजीटी शिवानी कौशल, सरस्वती वंदना और राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बच्चों की हर गतिविधि पर नजर रखें परिजन : अजय #KangraNews #KangraTodayNews #KangraHindiNews #SubahSamachar