UP: विद्युत विभाग की वादाखिलाफी पर फूटा गुस्सा, दो दिनों से धरने पर बैठा है परिवार; जानें पूरा मामला

आगरा के किरावली में विद्युत निगम की कथित लापरवाही से 9 अप्रैल को तहसील के सामने विद्युत लाइन की मरम्मत के दौरान करंट लगने से पेट्रोलमैन रवि कुमार सोलंकी झुलस गया था। इलाज के दौरान 15 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। विभागीय अधिकारियों ने आश्रित को पेंशन, पत्नी को संविदा पर नौकरी और 15 लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन दिया था। आश्वासन पूरा नहीं से परेशान परिवार बुधवार से सदर तहसील में धरना दे रहा था। बृहस्पतिवार को दूसरे दिन धरना जारी रहा। धरने पर बैठे परिजन ने आरोप लगाया कि निगम ने 15 लाख रुपये के मुआवजे की जगह 7.50 लाख रुपये की राशि प्रदान करके पल्ला झाड़ लिया। मृतक की पत्नी 7 महीने से नौकरी के लिए भटक रही है। विभागीय अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे हैं। कई शिकायतों के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर किसान मजदूर नेता चौ. दिलीप सिंह पीड़ित परिवार को साथ लेकर 28 अक्तूबर को जिलाधिकारी से मिले और प्रकरण से अवगत कराया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया था। आरोप है कि इसके बाद भी विद्युत विभाग के अफसरों ने सुनवाई नहीं की। विभाग की इस वादाखिलाफी पर 70 वर्षीय बूढी मां प्रभा देवी, पत्नी रजनी देवी, बेटे संदीप (17), बेटी तमन्ना (15), बेटा दिव्यांश (5) के साथ बुधवार से तहसील सदर परिसर में धरने पर बैठे हैं। बृहस्पतिवार को दूसरे दिन भी धरना जारी रहा। मृतक की मां ने बताया कि वे भूमिहीन हैं। वहीं, किसान मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि दो दिन से धरना चल रहा है अभी तक कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं आया। कहा कि मांगें पूरी होने तक परिवार का धरना जारी रहेगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 07:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: विद्युत विभाग की वादाखिलाफी पर फूटा गुस्सा, दो दिनों से धरने पर बैठा है परिवार; जानें पूरा मामला #CityStates #Agra #ElectricityDepartmentNegligence #RaviSolankiElectrocutionDeath #CompensationDispute #JobPromiseNotFulfilled #FamilyProtestAgra #KirawaliSit-in #विद्युतनिगमलापरवाही #पेट्रोलमैनरविसोलंकीमौत #मुआवजाविवाद #नौकरीनमिलनेसेधरना #SubahSamachar