Dattatreya Hosabale: RSS नेता बोले- दुनिया को भारत की देन हो सकती है परिवार व्यवस्था, आदर्श स्थिति की आवश्यकता

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने रविवार को कहा कि दुनिया पारिवारिक मूल्यों की रक्षा के लिए काम कर रही है और भारत दुनिया को उपहार के तौर पर परिवार व्यवस्था दे सकता है। होसबोले यहां आरएसएस से प्रेरित संगठन 'विश्वमांगल्य सभा' के कार्यालय भवन के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। विश्वमांगल्य सभा और इसकी महिला पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना करते हुए होसबोले ने कहा, भारतीय संस्कृति हमेशा धार्मिकता के जरिए लोगों के कल्याण और विश्व कल्याण के लिए काम करती रही है। उन्होंने कहा, संयुक्त राष्ट्र सहित हर समाज मातृत्व की रक्षा के बारे में सोच रहा है। दुनिया भर में कई राजनीतिक दल अपने घोषणापत्र में पारिवारिक मूल्यों की रक्षा करने का वादा कर रहे हैं। भारत दुनिया को उपहार के रूप में परिवार प्रणाली दे सकता है। उन्होंने आगे कहा, अगर हम दुनिया को परिवार प्रणाली देना चाहते हैं, तो हमें एक आदर्श स्थिति में होने की जरूरत है, ताकि दुनिया हमारे उदाहरण को स्वीकार करे। लोगों को इस पहलू के बारे में समाज में जागरूकता पैदा करनी चाहिए और ऐसे आदर्श परिवार बनाने चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2023, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dattatreya Hosabale: RSS नेता बोले- दुनिया को भारत की देन हो सकती है परिवार व्यवस्था, आदर्श स्थिति की आवश्यकता #IndiaNews #National #Rss #DattatreyaHosabale #SubahSamachar