Rajasthan News: बामनवास में आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, एक किशोरी की मौत, आठ घायल
बामनवास उपखंड के लाडपुरा गांव में रविवार शाम एक ही परिवार के सदस्यों पर आकाशीय बिजली गिरने से 9 लोग प्रभावित हुए। हादसे में 14 वर्षीय क्रांति पुत्री इंदर सिंह खारवाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में पांच से छह बच्चे भी शामिल हैं। परिवार के सदस्य घर में टीवी देख रहे थे, तभी तेज़ गर्जना के साथ आकाशीय बिजली घर पर गिर गई। बिजली गिरने के बाद घर में चीख-पुकार मच गई और ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना पर ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बामनवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, जबकि तीन गंभीर घायलों को गंगापुर सिटी जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति अब खतरे से बाहर है। यह भी पढ़ें-Jalore Weather:जालौर में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई रास्ते बंद; जानें हाल एडीएम रामकिशोर मीणा और एसडीएम बृजेंद्र मीणा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना। बामनवास एसडीएम प्रियंका कडेला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर डॉक्टरों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने मृतक बालिका के परिवार को सांत्वना दी और सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 31, 2025, 14:19 IST
Rajasthan News: बामनवास में आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, एक किशोरी की मौत, आठ घायल #CityStates #Rajasthan #RajasthanNews #SubahSamachar