Pratul Mukhopadhyay Death: मशहूर बांग्ला गायक प्रतुल मुखोपाध्याय का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
प्रसिद्ध बंगाली गायक और गीतकार प्रतुल मुखोपाध्याय का शनिवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गायक के निधन की जानकारी साझा की।प्रतुल मुखोपाध्याय ने 82 वर्ष की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह सामाजिक मुद्दों को उजागर करने वाले गीतों और संगीत वाद्ययंत्रों के बिना गाने के लिए जाने जाते थे। Chhaava Day 1 Worldwide Box Office:दुनियाभर में 'छावा' का डंका, विक्की कौशल की फिल्म ने पहले ही दिन जड़ा अर्धशतक ममता बनर्जी ने जताया शोक कुछ दिन पहले एसएसकेएम अस्पताल में प्रतुल मुखोपाध्याय से मिलने गईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गायक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया था। उन्होंने गायक के परिवार और असंख्य प्रशंसक अनुयायियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। Ranveer Allahbadia:डब्लूडब्लूई के पूर्व पहलनवान ने दी रणवीर को धमकी: कहा- नहीं बचा पाएगी सिक्योरिटी सर्जरी के बाद हालत में नहीं हो रहा था सुधार प्रसिद्ध 'अमी बांग्ला गण गाई' और 'डिंगा भाशाओ सगोरे' के लेखक और गायक प्रतुल मुखोपाध्याय अग्नाशय संबंधी बीमारियों और बुढ़ापे से संबंधित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थे और उनका सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा था। एक अधिकारी ने पीटीआई को दी जानकारी में बताया कि सर्जरी के बाद प्रतुल मुखोपाध्याय की हालत में सुधार नहीं हो रहा था और आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली Maalik Release Date:राज करने आ रहे 'मालिक', राजकुमार राव की गैंगस्टर ड्रामा की रिलीज डेट का हुआ एलान आईसीयू में गायक को किया गया था शिफ्ट अधिकारी ने आगे जानकारी दी कि कुछ दिन पहले प्रतुल मुखोपाध्याय की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। प्रतुल मुखोपाध्याय के परिवार में अब उनकी पत्नी हैं। Nidhhi Agerwal:ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी पवन कल्याण की फिल्म, निधि ने कहा- दर्शकों के लिए होंगे कई सरप्राइज
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:04 IST
Pratul Mukhopadhyay Death: मशहूर बांग्ला गायक प्रतुल मुखोपाध्याय का निधन, 82 साल की उम्र में ली अंतिम सांस #Bollywood #Entertainment #National #PratulMukhopadhyayDeath #PratulMukhopadhyay #SubahSamachar