Julian Alvarez: अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने वाले स्टार खिलाड़ी से फैंस की मांग- गर्लफ्रेंड से ब्रेक अप करो

फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना को विश्व चैंपियन बनाने में अहम रोल अदा करने वाले जूलियन अल्वारेज की गर्लेफ्रेंड से फैंस खासे नाराज हैं। अर्जेंटीना के फैंस ने अल्वारेज से कहा है कि वह अपनी गर्लफ्रेंड मारिया एमिला फेरेरो से ब्रेक अप कर लें। 20,000 हजार से अधिक फैंस ने एक याचिका पर हस्ताक्षर भी किए हैं, जिसमें अल्वारेज से मांग की गई है कि वह मारिया एमिला फेरेरो के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लें। 22 साल के अल्वारेज ने अर्जेंटीना को विश्व कप में जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने अहम मौकों पर मेसी के साथ मिलकर अपनी टीम के लिए गोल किए थे। इसके बाद अर्जेंटीना की पूरी टीम एक बस की छत पर बैठकर फैंस के साथ रोड शो में शामिल हुई थी। इस दौरान मारिया भी अल्वारेज के साथ थी। इस दौरान रोड शो में 10 हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे। इस दौरान मारिया ने कथित तौर पर अल्वारेज को युवा फैंस के साथ सेल्फी लेने से रोक दिया था। इसी वजह से फैंस मारिया से नाराज हैं। फीफा विश्व कप में अल्वारेज ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अर्जेंटीना के लिए सात मैचों में चार गोल किए। वह टूर्नामेंट में अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी थे। केवल लियोनेल मेसी ने इस विश्व कप में अर्जेंटीना के लिए अल्वारेज से ज्यादा गोल किए थे। अल्वारेज अब मैनचेस्टर सिटी के लिए क्लब मैचों में खेलते दिखेंगे। सिटी ने उन्हें रिवर प्लेट से 14 मिलियन यूरो (लगभग 122 करोड़ रुपये) की कीमत पर खरीदा है। अल्वारेड की तुलना कई महान खिलाड़ियों से की जा रही है। 22 साल के अल्वारेज दो साल तक रियल मैड्रिड एकेडमी में भी रहे, लेकिन उन्हें इस क्लब का अनुबंध नहीं मिला। अल्वारेज फ्रंट लाइन में कई अलग-अलग जगहों पर खेल सकते हैं। रिवर प्लेट के लिए अल्वारेज 26 मैच में 18 गोल कर चुके हैं। हालांकि, अल्वारेज और फेरेरो विवादों से काफी दूर हैं और दोनों लगभग चार साल से साथ हैं। 2023 में भी ये दोनों साथ हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Julian Alvarez: अर्जेंटीना को चैंपियन बनाने वाले स्टार खिलाड़ी से फैंस की मांग- गर्लफ्रेंड से ब्रेक अप करो #Football #International #JulianAlvarez #SubahSamachar