Report: 53 देशों में 29.5 करोड़ लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे, एक वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल

दुनिया में 29.5 करोड़ लोग आज भी ऐसे हालात में जी रहे हैं जहां उनके लिए एक वक्त का खाना भी जुटा पाना मुश्किल है। यह संकट मानवीय इतिहास के एक नाजुक दौर की ओर संकेत करता है, जिसमें दुनिया का सबसे कमजोर तबका संघर्ष, बढ़ती महंगाई, जलवायु परिवर्तन और जबरन विस्थापन जैसे हालातों में उलझा हुआ है। इन सब कारकों ने पहले से ही नाजुक स्थिति को बद से बदतर बना दिया है। इसकी पुष्टि विश्व खाद्य एवं कृषि संगठन(एफएओ) की नई रिपोर्ट में की गई है। वैश्विक खाद्य संकट रिपोर्ट 2025 के अनुसार 2024 का वर्ष दुनिया के संकटग्रस्त और निर्धन समुदायों के लिए किसी दुःस्वप्न से कम नहीं रहा। लगातार छठे वर्ष, दुनिया भर में गंभीर खाद्य संकट और बच्चों में कुपोषण की स्थिति में वृद्धि हुई है। 53 देशों में अनुमानित 29.5 करोड़ लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे हैं, जो कि 2023 के मुकाबले 1.37 करोड़ अधिक हैं। यह स्थिति दर्शाती है कि हालात में सुधार की बजाय और गिरावट आई है। जिन देश में एक अनुमानित आबादी का मूल्यांकन किया गया उनमें से 22.6 फीसदी लोग गंभीर खाद्य संकट का सामना कर रहे थे। यह लगातार पांचवां वर्ष है जब यह आंकड़ा 20 फीसदी से ऊपर बना हुआ है। ये भी पढ़ें:Weather Updates:ओडिशा में बिजली से नौ लोगों की मौत; जम्मू से UP, राजस्थान से मध्य प्रदेश तक दिखेगा लू का कहर दुनिया भर में 19 लाख लोग भुखमरी के चरम स्तर पर रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में करीब 19 लाख लोग ऐसे हैं जो भुखमरी के चरम स्तर पर पहुंच चुके हैं। जबसे 2016 में इस तरह के आंकड़े इकट्ठे किए जाने शुरू हुए हैं, यह अब तक का सबसे भयावह आंकड़ा है। 26 गंभीर संकटग्रस्त क्षेत्रों में पांच साल से कम उम्र के 3.8 करोड़ बच्चे गंभीर रूप से कुपोषण का शिकार पाए गए। गाजा, माली, सूडान, यमन जैसे इलाकों मेें स्थिति बेहद भयावह गाजा, माली, सूडान और यमन जैसे इलाकों में हालात बेहद भयावह बन चुके हैं। सूडान में तो अकाल घोषित हो चुका है। यह 2020 के बाद पहली बार है जब दुनिया के किसी हिस्से में औपचारिक रूप से अकाल की पुष्टि हुई है। सूडान में तो हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि वहां औपचारिक रूप से भुखमरी की पुष्टि की जा चुकी है। गाजा, हैती, माली और दक्षिण सूडान जैसे क्षेत्रों में भी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। ये भी पढ़ें:Supreme Court:झारखंड हाईकोर्ट ने दो साल बाद भी नहीं सुनाया फैसला; सुप्रीम कोर्ट फिर नाराज, मांगी रिपोर्ट जबरन विस्थापन बन रहा है भुखमरी का कारण रिपोर्ट यह भी दर्शाती है कि जबरन विस्थापन की घटनाएं खाद्य संकट को और गहरा बना रही हैं। विश्व भर में 12.8 करोड़ विस्थापितों में से 9.5 करोड़ ऐसे देशों में रह रहे हैं जहां पहले से ही खाद्य संकट गहराया हुआ है, जैसे कि डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, कोलंबिया, सूडान और सीरिया। इन देशों में स्थिति अत्यंत खराब और दुखदाई है। खाद्य संकट के मुख्य कारणों में से एक राजनीतिक संघर्ष और हिंसा भी है। रिपोर्ट के अनुसार करीब 20 देशों में 14 करोड़ लोग युद्ध और हिंसा के कारण भोजन की कमी से जूझ रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 17, 2025, 07:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Report: 53 देशों में 29.5 करोड़ लोग गंभीर खाद्य असुरक्षा से जूझ रहे, एक वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल #IndiaNews #National #FaoReport #ClimateChange #FoodInsecurity #SubahSamachar