मनमानी:पार्किंग की सुविधा देना तो दूर, पार्षद ही करवा रहे वाहनों के चालान

सोलन। शहर के वार्डों में नगर निगम की ओर से पार्किंग की सुविधाएं तो मुहैया करवाना तो दूर, उल्टा इन दिनों कई वार्डों में पार्षदों ने लोगों के वाहनों के चालान कटवाना शुरू कर दिए हैं। वार्डों को जाने वाली सड़कों के किनारे लोग रात के समय अपने वाहन खड़े कर देते हैं। मगर स्थानीय पार्षद सुबह ही पुलिस कर्मियों को फोन करके बुलाते हैं और बाकायदा लोगों के 500 से 1000 रुपये तक के चालान कटवा रहे हैं। हैरानी की बात तो यह है कि वाहनों पर वाहन मालिकों या चालकों के नंबर तक लिखे होते हैं। मगर न तो उन्हें फोन करके उन्हें वाहन हटाने के बारे में कहा जाता है और न ही चालान का पता चल पाता है। क्योंकि जिन वाहन चालकों का नंबर पंजीकरण के साथ रजिस्टर्ड नहीं हुआ होता है। उन्हें चालान के मैसेज तक नहीं आ रहे हैं। कुछ वार्डों में तो एक ही वाहन के तीन से चार चालान बीते एक सप्ताह में करवा दिए हैं। ऐसे में अब वार्डों में रहने वाले लोगों में भी इसे लेकर रोष पनप रहा है। क्योंकि चालान की भारी भरकम राशि भुगतना उनके लिए परेशानी का सबसे बनता जा रहा है।25000 वाहनों के लिए मात्र 1500 पार्किंगसोलन शहर में करीब 25000 गाड़ियां पंजीकृत हैं, जबकि शहर में मात्र 11 निगम की पार्किंग हैं। इन पार्किंगों में 1500 के करीब वाहनों को खड़ा करने की क्षमता है। वहीं, शहर के कुछ ही वार्ड ऐसे हैं जहां पर पार्किंग की सुविधा है। उसमें भी मात्र 15 से 20 वाहन ही खड़े किए जाते हैं। वहीं ज्यादातर वाहन अब सड़कों के किनारे ही खड़े रहते हैं, जिनके अब पार्षद मनमर्जी से चालान करवा रहे हैं।हर वार्ड में पार्किंग बनाने की योजना कागजों तकचुनाव के दौरान पार्टियां अपने घोषणापत्र में हर वार्ड में पार्किंग बनाने की योजना बनाती हैं। उस दौरान बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं कि लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं चुनाव खत्म होते ही सभी दावे हवा हो जाते हैं। निगम बीते कई सालों से शहर के वार्डों में पार्किंग बनाने की योजनाएं तैयार कर रहा है, मगर वह केवल कागजों तक ही सीमित रह जाती है। शहर के ज्यादातर वार्डों में लोगों को पार्किंग सुविधा नहीं है।वार्डों से शिकायतें आने पर चालान किए जाते हैं। कई बार एंबुलेंस रोड पर इसलिए भी चालान किए जाते हैं, ताकि इमरजेंसी के दौरान यहां पर कोई दिक्कत न आए। आरएस गुलेरिया, ट्रैफिक इंचार्ज सोलनलोगों की शिकायतों पर ही चालान करवाए जा रहे हैं। यदि कहीं बार-बार चालान हो रहे हैं तो इसका पता किया जाएगा। निगम के पास पार्किंग हैं, लोग वहां पर वाहन खड़े कर सकते हैं।पूनम ग्रोवर, महापौर नगर निगम सोलन

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मनमानी:पार्किंग की सुविधा देना तो दूर, पार्षद ही करवा रहे वाहनों के चालान #SolanNewsArbitraryParkingCouncillorInvoice #SubahSamachar