Fardeen Khan: बच्चों के साथ फरदीन खान ने रीक्रिएट किया नो एंट्री के गाने का सीन, शेयर किया प्यारा वीडियो
सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की फिल्म नो एंट्री को बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्म माना जाता है। इस फिल्म का एक-एक सीन आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। हाल ही में फिल्म ने अपनी रिलीज के 20 साल भी पूरे किए थे। अब अभिनेता फरदीन खान ने अपने बच्चों के साथ फिल्म के एक गीत से जुड़े एक दृश्य को रीक्रिएट किया है। फरदीन ने शेयर किया वीडियो फरदीन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बच्चों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में फरदीन ने फिल्म नो एंट्री के गीत कहां हो तुम के एक सीन को रीक्रिएट किया है। कहां हो तुम के गाने के एक सीन, जिसमें फरदीन खान और अनिल कपूर एक हाथ आगे बढ़ाकर आगे की ओर दौड़ते हैं। फरदीन ने अब इसी सीन को अपने बच्चों डायनी और अजारियस के साथ 20 साल बाद फिर रीक्रिएट किया है। इसके साथ फरदीन ने कैप्शन में लिखा, मुझे लगा कि अब जरूरी बात बताने का समय आ गया है, 'कहा हो तुम' का हुक स्टेप। कुछ परंपराएं बस इंतजार नहीं कर सकतीं। View this post on Instagram A post shared by Fardeen F Khan (@fardeenfkhan) 2005 में रिलीज हुई थी फिल्म अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित नो एंट्री साल 2005 में रिलीज हुई थी। फिल्म में फरदीन खान और अनिल कपूर के अलावा सलमान खान, लारा दत्ता, ईशा देओल और सेलिना जेटली जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे। यह खबर भी पढ़ेंःFilm No Entry: 'नो एंट्री' की रिलीज के पूरे हुए 20 साल, लारा दत्ता ने शेयर किया पोस्टर; लिखा लंबा नोट फिल्म के सीक्वल की चल रही तैयारी नो एंट्री की रिलीज के 20 साल बाद अब मेकर्स फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं। हालांकि, फिल्म की कास्ट को लेकर अभी भी माथापच्ची चल रही है। फिलहाल फिल्म में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ के मुख्य भूमिकाओं में नजर आने की चर्चाएं हैं। हालांकि, अभी तक इस पर कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। राजा शिवाजी में नजर आएंगे फरदीन खान फरदीन खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में नजर आए थे। अब उनकी पाइपलाइन में 'राजा शिवाजी' है, जिसे रितेश देशमुख निर्देशित कर रहे हैं। छत्रपति शिवाजी महाराज पर बन रही यह फिल्म 1 मई 2026 को रिलीज होनी है। इसके अलावा फरदीन कन्नड़ भाषा की एक एक्शन फिल्म 'डेविल' पर भी काम कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:10 IST
Fardeen Khan: बच्चों के साथ फरदीन खान ने रीक्रिएट किया नो एंट्री के गाने का सीन, शेयर किया प्यारा वीडियो #Bollywood #Entertainment #National #FardeenKhan #NoEntry #NoEntry20Years #20YearsOfNoEntry #NoEntryMovieHit #FardeenKhanMovies #FardeenKhanCareer #SubahSamachar