टिकट की मारामारी : किराया 2 से 3 गुना बढ़ा, 27 हजार में बंगलूरू से पहुंचे लोग; एयरपोर्ट से नहीं मिल रही टैक्सी
ट्रेनों में टिकट की मारामारी के बीच विमान से सफर भी यात्रियों के लिए जेब खाली करने वाली है। बंगलूरू जाने वाली फ्लाइट का किराया रविवार को 27 हजार के पार है। मुंबई, अहमदाबाद का किराया दो से तीन गुना पहुंच चुका है। 20 हजार के ऊपर ही किराया चल रहा है। वहीं, दिल्ली की फ्लाइट का भी किराया कम नहीं है। 16 से 17 हजार रुपये किराया औसतन रोजाना ही रह रहा है। उड़ानें बढ़ने के बावजूद किराये में कमी नहीं होने से यात्रियों की परेशानियां बढ़ी हैं। महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की अधिकतर आवाजाही बाबतपुर एयरपोर्ट से हो रही है। ऑफ सीजन में भी किराया बढ़ने से टूर ऑपरेटर भी परेशान हैं। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि महाकुंभ के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। पिछले पखवारे भर से उड़ानों की संख्या 72 से 74 के आसपास रोजाना रह रही हैं। टूर ऑपरेटर सुधांशु सक्सेना ने बताया कि वीकेंड होने के कारण विमान पूरी क्षमता से संचालित हो रहे हैं। विमान का किराया महाकुंभ की शुरुआत से बढ़ा हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 16, 2025, 14:32 IST
टिकट की मारामारी : किराया 2 से 3 गुना बढ़ा, 27 हजार में बंगलूरू से पहुंचे लोग; एयरपोर्ट से नहीं मिल रही टैक्सी #CityStates #Varanasi #RailTicket #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar