120 Bahadur: रिलीज से तीन दिन पहले होगा '120 बहादुर' का पेड प्रीव्यू, एक्सपर्ट्स की राय में समझिए इसके मायने

फिल्म के मेकर्स ने इसका पेड प्रीव्यू रखने के लिए यह तारीख इसलिए चुनी गई है क्योंकि इसी दिन 1962 के रेजांग ला युद्ध की 63वीं वर्षगांठ है। लेकिन क्या पेड प्रीव्यू की यह रणनीति सच में फिल्म की कमाई को बढ़ाएगी या उल्टा नुकसान कर देगी इस पर अमर उजाला ने दो इंडस्ट्री विशेषज्ञों से बातचीत की और उनसे राय जानी। जल्दी दिखाने से असर खराब भी हो सकता है: विशेक चौहान फिल्म एग्जिबिटर विषेक चौहान इस रणनीति को थोड़ा जोखिम भरा मानते हैं। उनका कहना है कि पेड प्रीव्यू तभी अच्छा काम करता है जब फिल्म की डिमांड पहले से ही बहुत ज्यादा हो। वे कहते हैं, 'लोग आमतौर पर तभी पहले से स्क्रीनिंग करते हैं जब उन्हें अपनी फिल्म पर बहुत भरोसा होता है। लेकिन अगर आप फिल्म को बहुत जल्दी दिखा देते हैं और तरीफ नहीं मिलती तो ये उल्टा भी पड़ सकता है। अगर प्रीव्यूज में लोगों को यह फिल्म खास नहीं लगी, तो इसका नुकसान पहले दिन की कमाई पर पड़ेगा।' यह खबर भी पढ़ें:Bigg Boss 19 Eviction:बिग बॉस 19 को मिले टॉप 9 कंटेस्टेंट्स, जानें इस हफ्ते घर से कौन हुआ बेघर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 00:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




120 Bahadur: रिलीज से तीन दिन पहले होगा '120 बहादुर' का पेड प्रीव्यू, एक्सपर्ट्स की राय में समझिए इसके मायने #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #PaidPreview #फिल्मकीरिलीजरणनीति #FilmReleaseStrategy #रेजांगलायुद्ध #RezangLaWar #1962War #SubahSamachar