Farhan Akhtar-Shibani: रिया के शो में धार्मिक मान्यताओं पर बोले फरहान-शिबानी, कहा- हमें कर्म पर यकीन है

अभिनेता और निर्माता-निर्देशक फरहान अख्तर अपनी पार्टनर शिबानी दांडेकर के साथ हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट शो में शामिल हुए। इस दौरान शिबानी ने अपनी धार्मिक मान्यताओं पर भी विचार रखे। उन्होंने कहा कि उनका परिवार अपने कर्मों पर भरोसा करता है। दूसरों के लिए बेहतर करने और खुद बेहतर बनने में उनका ज्यादा यकीन है। उन्होंने बताया कि वे और उनका परिवार हर त्योहार को मनाते हैं। Stree 2:'आइटम नंबर है तो गंदे बोल ही होना चाहिए, यह सोच गलत है', 'आज की रात' की सफलता पर बोले अमर कौशिक अलौकिक शक्ति में नहीं यकीन फरहान अख्तर और शिबानी ने बताया कि उनका परिवार विभिन्न धर्मों को अपनाता है। उन्होंने इसे धर्मों का एक ऐसा मिश्रण बताया है, जहां वे हर त्योहार एक साथ मनाते हैं। अपनी निजी मान्यताओं पर चर्चा करते हुए फरहान ने रिया चक्रवर्ती से उनके पॉडकास्ट चैप्टर 2 पर कहा, 'मैं नहीं मानता कि कोई अलौकिक शक्ति की सत्ता है, जो सब कुछ नियंत्रित कर रही है। मेरा मानना है कि यह निश्चित रूप से कुछ ऐसा है जो हम सभी को जोड़ता है। आप इसे ऊर्जा या सामूहिक जुड़ाव की आध्यात्मिक भावना या चेतना कह सकते हैं मैं इसमें विश्वास करता हूं'। The Signature Trailer:बेचैन कर देगा 'द सिग्नेचर' का ट्रेलर, अनुपम खेर ने दिखाया बुढ़ापे की दहलीज का कड़वा सच बोले- कर्म से बढ़कर कुछ नहीं फरहान ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई एक ऐसी चीज है, जो सभी चीजों को संचालित करती है या जो आपको बताती है कि क्या सही है, क्या गलत या आपको कब दंड मिलेगा और अच्छा जीवन जीने पर उपहार। लेकिन, मैं कर्म में विश्वास रखता हूं और उससे परे कुछ नहीं है'। NTR:जूनियर एनटीआर ने आलिया भट्ट को बताया सच्ची दोस्त, 'देवरा का जिगरा' इंटरव्यू में आए नजर शिबानी के लिए क्या है धर्म वहीं शिबानी दांडेकर ने कहा, 'मैं फरहान से सहमत हूं। मुझे लगता है कि धर्म तब खूबसूरत हो सकता है, जब यह लोगों को एक साथ लाता है, लेकिन यह तब खतरनाक हो सकता है जब यह लोगों को बांटता है और यह हमेशा मेरे लिए एक बड़ा सवाल रहा है। मुझे लगता है कि यह एक-दूसरे के लिए मौजूद रहना है, इसे कुछ ऐसा होना चाहिए जो लोगों को जोड़ने वाली ताकत हो, न कि बांटने वाली ताकत'। शिबानी ने आगे कहा, ' मैं धार्मिक नहीं हूंदूसरों की मदद करना ही मेरे लिए धर्म है। हमारे परिवार में हम ईद मनाते हैं, क्रिसमस और दिवाली भी मनाते हैं। इसे लेकर परिवार मे काफी प्यार और एकता हैं'। Cine Expo 2024:एक्सपो में देखिए बेबी जॉन की एक्सक्लूसिव फुटेज, सिनेमा के सबसे बड़े तमाशे की उलटी गिनती शुरू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farhan Akhtar-Shibani: रिया के शो में धार्मिक मान्यताओं पर बोले फरहान-शिबानी, कहा- हमें कर्म पर यकीन है #Bollywood #Entertainment #National #SubahSamachar