Shahjahanpur News: फरीद अकादमी ने जीता मैच... वेटरन ने सीरीज

जीएफ कॉलेज के क्रिकेट मैदान पर देखने को मिला रोमांचक मुकाबलासंवााद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जीएफ कॉलेज के मैदान पर क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इसमें फरीद अकादमी ने रोमांचक मुकाबले में शाहजहांपुर वेटरन को हरा दिया, लेकिन इससे पहले दो मैच वेटरन के जीतने के कारण सीरीज 2-1 से उनके नाम रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेटरन की टीम ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 154 रन बनाए। इरफान ने 47 और रविंद्र ने 21 रनों की पारी खेली। फरीद अकादमी के गेंदबाज आकाश गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट हासिल किए। जवाब में फरीद अकादमी के बल्लेबाज आशुतोष मिश्रा ने बेहतर खेल दिखाते हुए 55 रनों का योगदान दिया। दूसरे छोर पर अभिनय ने 34 रन की पारी खोली। नईम ने 33 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य के नजदीक तक पहुंचाया। टीम ने अंतिम ओवर तक छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। वेटरन की ओर से नवजोत व शुभम कपूर ने दो-दो विकेट हासिल किए। शाहजहांपुर वेटरन ने तीन मैच की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इससे पहले शाहजहांपुर वेटरन एसोसिएशन के अध्यक्ष नूर आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: फरीद अकादमी ने जीता मैच... वेटरन ने सीरीज #FaridAcademyWonTheMatch...VeteranWonTheSeries #SubahSamachar