नाबालिग शूटर यौन शोषण केस: कोच अंकुश भारद्वाज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानें पूरा मामला
एक नाबालिग राष्ट्रीय स्तर की शूटर के कथित यौन शोषण केस में पुलिस से फरार चल रहे शूटिंग कोच अंकुश भारद्वाज की अग्रिम जमानत याचिका फरीदाबाद के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज अभिषेक फुतेला की अदालत ने खारिज कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी अब तक गिरफ्तारी से बचता हुआ फरार है और उसकी तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 07:16 IST
नाबालिग शूटर यौन शोषण केस: कोच अंकुश भारद्वाज की अग्रिम जमानत याचिका खारिज, जानें पूरा मामला #OtherSports #International #Faridabad #AssaultCase #MinorShooter #AnkushBhardwaj #AnticipatoryBail #Pocso #Nrai #ShootingCoach #PoliceSearch #IndiaCrime #SubahSamachar
