Faridabad: छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, JEE परीक्षा में खराब नतीजे के चलते थी तनावग्रस्त
ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-89 की एडोर समृद्धि सोसाइटी में बुधवार शाम 10वीं मंजिल से किशोरी (17) कूद गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि 2024 में किशोरी ने जेईई मेंस की परीक्षा दी थी। इसमें खराब परिणाम आने से वह डिप्रेशन में थी। उसका इलाज भी चल रहा था। मृतका के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। किशोरी सोसाइटी के टावर-12 में अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती थी। पिता जहांगीर आलम अपनी नौकरी के चलते परिवार से दूर रहते हैं। बुधवार शाम वह जैसे ही नीचे गिरी वैसे ही गार्ड व अन्य निवासी इकट्ठा हो गए। हादसे की सूचना के बाद बीपीटीपी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव को अस्पताल व बाद में मोर्चरी पहुंचाया गया। छात्रा की माैत से परिवार में मातम है। सब्जी लेने बाजार गई थी मां : परिवार से पूछताछ में पता चला कि छात्रा का डिप्रेशन के चलते दिल्ली के अस्पताल से इलाज चल रहा था। हादसे के समय छात्रा की मां सब्जी लेने बाजार गई हुई थी। छोटा भाई भी फ्लैट में नहीं था। इसी दौरान किशोरी तीसरी मंजिल के फ्लैट से निकली और लिफ्ट से 10वीं मंजिल पर पहुंची और बालकनी से नीचे कूद गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 02:36 IST
Faridabad: छात्रा ने 10वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, JEE परीक्षा में खराब नतीजे के चलते थी तनावग्रस्त #CityStates #DelhiNcr #Faridabad #StudentCommitsSuicide #SubahSamachar
