Faridabad News: फरीदाबाद बनेगा गुणवत्ता जांच का हब, उद्योगों को सीधे मिलेगा फायदा
सरकार ने दी मंजूरी, 19 तरह की हाईटेक टेस्टिंग मशीनें लगाई जाएंगीमोहित शुक्लाफरीदाबाद। हरियाणा सरकार ने फरीदाबाद को प्रदेश का गुणवत्ता जांच केंद्र (क्वालिटी हब) बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने यहां स्थित क्वालिटी मार्किंग सेंटर (क्यूएमसी) को आधुनिक मशीनों से लैस करने की मंजूरी दे दी है। यहां करीब 19 तरह की हाई-टेक टेस्टिंग मशीनें लगाई जाएंगी। ये मशीनें प्लास्टिक, रबर, इलेक्ट्रिकल और औद्योगिक उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जांच करने में सक्षम होंगी।फरीदाबाद में हाईटेक मशीनें स्थापित होने के बाद यहां उत्पादों की गुणवत्ता की जांच की जा सकेगी। इससे उपभोक्ताओं तक खराब या घटिया क्वालिटी के सामान पहुंचने की संभावना कम होगी। अभी तक उद्योगपतियों को दिल्ली या अन्य राज्यों में जांच कराने के लिए जाना पड़ता है इससे समय और पैसे दोनों खर्च होते हैं। अब यही सुविधा फरीदाबाद में मिलेगी।स्थानीय रोजगार के बढ़ेंगे अवसरइलाके में लगाई जाने वाली नई मशीनों के संचालन, रखरखाव और जांच सेवाओं के लिए तकनीकी स्टाफ और युवाओं को रोजगार मिलेगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय मानकों पर प्रमाणित प्रोडक्ट्स की विदेशी बाजारों में मांग बढ़ेगी। इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और उद्योगों को ज्यादा ऑर्डर मिलेंगे।उन्नत किस्म की लगेंगी मशीनें इस परियोजना में यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन, इम्पैक्ट टेस्ट मशीन, डिजिटल हार्डनेस टेस्टर, मफल फर्नेस, क्लाइमेटिक चैम्बर और अल्ट्रावायलेट (यूवी-बी) टेस्ट मशीन जैसी उन्नत मशीनें शामिल होंगी। इनके जरिए मजबूती, टिकाऊपन, सुरक्षा और गुणवत्ता की जांच आसान से की जा सकेगी।फरीदाबाद के साथ दूसरे पड़ोसी जिलों को भी मिलेगा लाभइस कदम से फरीदाबाद और आसपास के हजारों छोटे-बड़े उद्योगों को फायदा होगा। अब वे अपने उत्पादों की टेस्टिंग यहीं कर सकेंगे और विदेशी बाजारों में प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूती हासिल करेंगे। इससे सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर का भरोसेमंद सामान मिलेगा। आपूर्ति एवं निपटान निदेशालय के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से हरियाणा को मेक इन इंडिया और एक्सपोर्ट प्रमोशन में बढ़त मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:46 IST
Faridabad News: फरीदाबाद बनेगा गुणवत्ता जांच का हब, उद्योगों को सीधे मिलेगा फायदा #FaridabadWillBecomeAHubForQualityTesting #IndustriesWillGetDirectBenefit #SubahSamachar