Muzaffarnagar News: ट्यूबवेल का बिल अधिक आने से किसान नाराज
भोपा। गांव नगला बुजुर्ग निवासी राशिद अली, मोहम्मद ईशा, फरमान अली, नसीम अहमद आदि ने बृहस्पतिवार को विद्युत निगम के अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा। बताया कि उनकी ट्यूबवेल पर लगे विद्युत कनेक्शन का बिल यूनिट के हिसाब से बहुत अधिक आ रहा है। वह बिल ठीक कराने के लिए पिछले कई दिनों से भोपा विद्युत उपकेंद्र सहित उच्च अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मगर, समस्या का समाधान नहीं हुआ। शुक्रवार को इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को भेजी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 00:33 IST
Read More:
Farmer angry due to high tubewell bill
Muzaffarnagar News: ट्यूबवेल का बिल अधिक आने से किसान नाराज #FarmerAngryDueToHighTubewellBill #SubahSamachar