Amroha News: पुलिस की धमकी भरी कॉल के बाद किसान ने की आत्महत्या
रहरा (अमरोहा)। पुलिस की धमकी भरी कॉल से दहशत में आए किसान छोटेलाल (50) ने बुधवार दोपहर खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनका शव गमछे के सहारे पेड़ पर लटका मिला। संभल के रहरा थाने में तैनात एक एसएसआई पर कॉल करने का आरोप है। इसकी बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। रहरा थानाक्षेत्र के गांव खैलिया पट्टी में किसान छोटेलाल के बेटे धर्मपाल ने बताया कि उनके पिता मंगलवार को संभल के कैला देवी क्षेत्र के गांव निबोरा स्थित ससुराल गए थे जहां एक रिश्तेदार की मौत होने के बाद तेरहवीं का कार्यक्रम था। धर्मपाल ने बताया कि किसी बात पर कुछ लोगों से उनके पिता का विवाद और मारपीट हुई थी। इसके बाद उनके पिता गांव आ गए थे। धर्मपाल ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को कैला देवी थाने से एसएसआई बताते हुए कहा कि एक घंटे में पिता छोटेलाल को थाने पर भेज दो। कहा कि जान बचानी है तो चुपचाप थाने पर आ जाएं, नहीं तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर देंगे। इसके बाद धर्मपाल ने यह बात खेत में काम कर रहे पिता को बताई। कुछ देर बाद छोटेलाल ने धान के खेत में गमछे से फंदा लगा पेड़ पर लटककर जान दे दी। धर्मपाल के पास थाने से आई कॉल की रिकार्डिंग भी है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। छोटेलाल अपने पीछे पत्नी शीला देवी, दो बेटे धर्मपाल और सोनू और दो विवाहित बेटियां छोड़ी हैं। -------मामले की कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। कानूनी कार्रवाई की भी की जा रही है। दोषी बख्शा नहीं जाएगा।दीप कुमार पंत, सीओ, हसनपुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 02:39 IST
Amroha News: पुलिस की धमकी भरी कॉल के बाद किसान ने की आत्महत्या #FarmerCommitsSuicideAfterReceivingThreateningCallFromPolice #SubahSamachar