Firozabad News: फरिहा क्षेत्र में किसान की संदिग्ध परस्थिति में मौत

फिरोजाबाद/फरिहा। रिश्तेदारी से घर वापस लौट रहे किसान की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मंगलवार सुबह खेत में लगे कंटीले तारों के सहारे किसान का शव मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन ने खेत स्वामी द्वारा फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों में करंट प्रवाहित होने के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। थानाध्यक्ष फरिहा ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर कार्रवाई की जाएगी। थाना फरिहा के नगला नौजी निवासी सुरेंद्र (55) राजा का ताल के समीप नगला खार स्थित रिश्तेदारी में गया था। वहां से वह वापस अपने गांव आ रहा था। कसबा फरिहा से करीब दो किलोमीटर पहले वह एक खेत की मेड़ के किनारे मंगलवार को सुबह मृत अवस्था में पड़ा मिला। इसकी जानकारी जब ग्रामीणों ने परिजन को दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। मृतक सुरेंद्र के भाई रवींद्र सिंह का आरोप है कि भाई की मौत खेत में सुरक्षा के लिए लगे कंटीले तारों में आ रहे करंट के लगने से हुई है। भाई ने खेत स्वामी के खिलाफ थाना फरिहा पुलिस को तहरीर दी है। थाना प्रभारी फरिहा शिवभान सिंह राजावात ने कहा कि फरिहा निवासी किसान सोबरन सिंह मीणा के खिलाफ मेड़ में सुरक्षा के लिए लगाए गए कटीले तारों में करंट दौड़ने के कारण सुरेंद्र की मौत होने की तहरीर मिली है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: फरिहा क्षेत्र में किसान की संदिग्ध परस्थिति में मौत # #FirozabadNews #FarmerDaed #FarihaArea #SubahSamachar