Hamirpur: करंट लगने से किसान की मौत, पुलिस बोली- जमीन पर पड़े तारों की होगी जांच, सदमे में हैं परिजन
हमीरपुर जिले में राठ कोतवाली क्षेत्र में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। मृतक के परिजनों का कहना है कि कोहरे की वजह से उन्हें बिजली के तार दिखाई नहीं दिए होंगे और वो उनकी चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मिली जानकारी के अनुसार, धनौरी गांव निवासी सियाराम कुशवाहा अपने गांव के लोगों की जमीन बटाई से लेकर खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे खेत से सब्जी लेने जा रहे थे। उनके पीछे गांव का ही शिवम विश्वकर्मा अपने खेत में लगी मिर्ची की फसल की रखवाली करने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में पड़े बिजली लाइन की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को आनन फानन में राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने सियाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, शिवम विश्वकर्मा की हालत नाजुक देख मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 10:53 IST
Hamirpur: करंट लगने से किसान की मौत, पुलिस बोली- जमीन पर पड़े तारों की होगी जांच, सदमे में हैं परिजन #CityStates #Hamirpur #Kanpur #FarmerDied #FarmerDiesDueToElectrocution #Electrocution #UpPolice #FarmerSuicide #SubahSamachar