बरेली में किसान की मौत: मृतक की बेटी ने इंस्पेक्टर के पैरों पर रखा सिर, बोली- उन लोगों ने पापा को मार डाला

बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चकमार्ग की पैमाइश के दौरान गांव बंजरिया निवासी किसान पप्पू (40 वर्ष) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद राजस्व टीम आनन-फानन वहांसे चली गई। गुस्साए परिजन ट्रॉली में किसान का शव लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक किसान की बेटी ने इंस्पेक्टर क्राइम के पैरों परसिर रखकर न्याय की गुहार लगाई। बंजरिया निवासी किसान पप्पू गांव के बाहर ही खेत में मकान बनाकर परिवार के साथ रहते थे। परिजनों के मुताबिक उनके खेत की मेड़ से लगकर करीब 80 मीटर का चकमार्ग है। इसकी पैमाइश करने राजस्व टीम पुलिस को लेकर बृहस्पतिवार को गांव पहुंची। परिजनों का आरोप है कि ग्राम प्रधान के कहने पर राजस्व टीम ने पैमाइश कर उनके ही खेत में पूरा चकमार्ग निकाल दिया, जिसमें धान की फसल खड़ी है। यह भी पढ़ें-UP:आधी रात को प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी, ड्रोन वाला चोर समझ ग्रामीणों ने पीटा; दो घंटे तक हुआ ड्रामा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बरेली में किसान की मौत: मृतक की बेटी ने इंस्पेक्टर के पैरों पर रखा सिर, बोली- उन लोगों ने पापा को मार डाला #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #FarmerDies #Murder #Crime #Police #SubahSamachar