कहर बरपाती सर्दी: बारां में किसान की ठंड लगने से मौत, राजस्थान के 13 जिलों में येलो अलर्ट

राजस्थान में भीषण ठंड और हाड़ कंपाती शीतलहर का सितम जारी है। बारां जिले में जलवाड़ा क्षेत्र के खल्दा गांव में शनिवार रात किसान की जान ले ली। बताया जा रहा है, किसान अपने खेत में सिंचाई करने के लिए गया था। तभी तेज सर्दी लगने से उसकी तबियत बिगड़ी और रविवार देर रात उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया और उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक किसान के बेटे महावीर नागर ने बताया, सिंचाई करने के लिए खेत में गए थे। सर्दी लगने के बाद उनकी हालत खराब हो गई। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक किसान के पास करीब 12 बीघा कृषि भूमि थी, इसके अलावा वह अपने भाई की जमीन पर खेती किसानी और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। इसके अलावा हाड़ कंपा देने वाली ठंड से भीलवाड़ा में एक किसान की मौत हुई है। इन जिलों में येलो अलर्ट जारी मौसम विभाग की तरफ से अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झुझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में सर्दी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा रविवार से शीतलहर में थोड़ी राहत मिलने की संभावना भी जताई गई है। माउंट आबू में न्यूनतम पारा माइनस एक डिग्री से बढ़कर दो डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.8 डिग्री सेल्सियस रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कहर बरपाती सर्दी: बारां में किसान की ठंड लगने से मौत, राजस्थान के 13 जिलों में येलो अलर्ट #CityStates #Rajasthan #राजस्थानसर्दी #सर्दीकामौसम #राजस्थानन्यूज #जयपुरन्यूज #मौसमकीखबरें #ठंडलगनेसेकिसानकीमौत #बारांन्यूज #RajasthanWinter #WinterWeather #RajasthanNews #JaipurNews #WeatherNews #FarmerDiedDueToCold #BaranNews #SubahSamachar