Hardoi News: खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को मारी गोली, हालत नाजुक
हरपालपुर। अरवल थाना क्षेत्र के बदनापुर गांव में मंगलवार रात खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर घायल कर दिया गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बदनापुर गांव निवासी भूरा (45) मंगलवार रात खेत में फसल की रखवाली के लिए जा रहा था। पुरानी रंजिश के चलते गांव के कुछ लोगों ने उस पर तमंचे से फायर झोंक दिया। गोली उसके बाएं कंधे पर लगने से वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में घायल की तहरीर पर पुलिस ने मुकुल, सर्वेश, कश्मीर व दिनेश पर जान से मारने की नियत से गोली मारने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अरवल थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 22:44 IST
Hardoi News: खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को मारी गोली, हालत नाजुक #GoliMari #Farmer #HardoiNews #UpNews #GuardTheField #SubahSamachar