Pratapgarh : यूरिया और डीएपी न मिलने पर किसान नेता ने मुंडन कराकर जताया विरोध

किसान नेता चंदन ने साधन सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया न मिलने पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। सहकारी समिति के सामने सिर के बाल मुंडवाकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार से जल्द से जल्द किसानों को यूरिया और खाद उपलब्ध कराने की मांग की। चंदन पटेल गोविंदपुर विकासखंड आसपुर देवसरा के निवासी हैं। यह भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट से जुड़े हैं। साधन सहकारी समिति रेडी गरापुर पर वह किसानों के लिए खाद न उपलब्ध होने पर विरोध में मुंडन संस्कार कराया। वर्ष 2021 में प्रतापगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत के साथ शामिल होकर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान अपने हाथ में एक तख्ती ली है, जिसमें लिखा है कि वर्षभर ठेके पर बिकने वाली दारू कभी खत्म नहीं होती, लेकिन वर्षमें दो बार किसानों को देने के लिए यूरिया और डीएपी खत्म क्यों हो जाती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pratapgarh : यूरिया और डीएपी न मिलने पर किसान नेता ने मुंडन कराकर जताया विरोध #CityStates #Pratapgarh #UreaDap #BhartiyaKisanUnion #AspurDevsara #SubahSamachar