UP: नगर पंचायत के 11 कर्मियों का किसान नेताओं ने समझा दर्द, घुटनों के बल पहुंचे कलेक्ट्रेट
आगरा की किरावली नगर पंचायत के 11 कर्मियों की बहाली के लिए शुक्रवार को किसान नेता दिलीप चौधरी घुटनों के बल चलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी काे ज्ञापन देकर सभी कर्मियों को बहाल करने की मांग की। जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया। हालांकि, अधिशासी अधिकारी 3 कर्मियों को बहाल कर चुके हैं। किसान नेता ने बताया कि 19 मार्च 2025 को नगर पंचायत किरावली के अधिशासी अधिकारी ने बिना कारण बताए 11 कर्मियों को नौकरी से निकाल दिया था। इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर और सफाईकर्मी शामिल हैं। शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व सुभांगी शुक्ला से जांच कराई। जांच में एडीएम ने सभी को दोषमुक्त बताया और 4 जुलाई को सभी की बहाली के आदेश अधिशासी अधिकारी को दिए थे। महीनों बीत जाने के बाद भी बहाली न होने पर किसान नेता ने अनिश्चितकालीन धरना सदर तहसील में शुरू किया है। शुक्रवार को किसान नेता प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। प्रदर्शन के दौरान बाबूलाल, सत्यपाल जुरैल, रंजीत सिकरवार, दाताराम लोधी, ऋषि शर्मा, रविकुमार, ओमवीर, विक्रम वाल्मिकि, पिंकी कुशवाह, ओमप्रकाश, मोनू, अजय आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 10:08 IST
UP: नगर पंचायत के 11 कर्मियों का किसान नेताओं ने समझा दर्द, घुटनों के बल पहुंचे कलेक्ट्रेट #CityStates #Agra #UttarPradesh #FarmerLeaders #Collectorate #Knees #Demanding #EmployeesOfNagarPanchayat #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #SubahSamachar