Hathras Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान के दोनों पांव टूटे, अलीगढ़ मेडिकल भेजा

सिकंदराराऊ के हाथरस रोड स्थित ईदगाह मोड़ के समीप आरा मशीन पर जा रहे किसान को 16 नवंबर की सुबह अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी। टक्कर से किसान के दोनों पांव टूट गए। उसे गंभीर अवस्था में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जानकारी के अनुसार महावीर (48) निवासी गांव लश्कर गंज 16 नवंबर की सुबह 7:30 बजे अपने गांव से हाथरस रोड होकर आरा मशीन पर काम करने जा रहे थे। ईदगाह मोड़ से कुछ पहले एक अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर से महावीर के दोनों पांव टूट गए। तत्काल उन्हें नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कोतवाल शिवकुमार शर्मा का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras Accident: अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान के दोनों पांव टूटे, अलीगढ़ मेडिकल भेजा #CityStates #Hathras #VehicleCollision #FarmerLegsBroken #HathrasAccident #HathrasNews #EidgahHathras #SikandraRaoHathras #SubahSamachar