Aligarh News: जमीन के विवाद में किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका, भाई-भतीजों पर लगा आरोप

अलीगढ़ के अतरौली स्थित पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बनूपुरा में किसान की हत्या कर दी गई। 14 फरवरी शाम से गायब किसान का शव खेत में पड़ा मिला है। उसके पैर अंगोछे से बंधे हुए थे। परिजनों ने जमीन के विवाद में परिवार के ही भाई और भतीजों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव बनूपुरा निवासी 65 वर्षीय रामवीर सिंह बघेल पुत्र ख़चेर सिंह किसान थे। गांव में उनकी कृषि भूमि थी, जिस पर परिवार के ही सगे भाइयों और भतीजों से उनका विवाद चल रहा है। 14 फरवरी की शाम करीब छह बजे से रामवीर सिंह अचानक गायब हो गए। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। 15 फरवरी सुबह उनका शव नदी की ओर जा रहे चकरोड पर मिश्री लाल के खेत के निकट नाली में पड़ा मिला। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। जहां घटना की जानकारी ली और साक्ष्य एकत्रित किए। रामवीर सिंह के बेटा ने अपने चाचा ताऊ आदि पर हत्या करनेकाशकजतायाहै।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 15, 2025, 12:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Aligarh News: जमीन के विवाद में किसान की हत्या कर शव खेत में फेंका, भाई-भतीजों पर लगा आरोप #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #FarmerMurdered #LandDispute #PalimukimpurAligarh #AtrauliAligarh #AligarhNewsInHindi #BanoopuraAligarh #SubahSamachar